एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मनाया पोषण पखवारा

जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक की ओर से शनिवार को पोषण - पखवारा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | April 12, 2025 10:10 PM

जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक की ओर से शनिवार को पोषण – पखवारा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो कौशल की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. एनएसएस-वन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई ने स्वयंसेवकों-सेविकाओं को एनएसएस के कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया. कहा कि केवल गोद लिए गांववालों को ही नहीं, अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक कर सकें. प्राचार्य ने कहा कि समाज को जागरूक करने में आपकी अहम भूमिका है. डॉ काकोली गोराई के नेतृत्व में स्वयंसेवकों-सेविकाओं ने बेना गांव में जागरुकता अभियान चलाया. खान-पान, गर्भवती महिला की देर की देखभाल, नवजात व छोटे बच्चों के भोजन, शारीरिक विकास से संबंधित पूछताछ कर उन्हें उचित सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है