वाद-विवाद प्रतियोगिता में नफीस व जीसान ने मारी बाजी

नारायणपुर. संविधान फेलोशिप के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती सप्ताह के तहत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोरीडीह-वन में मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By JIYARAM MURMU | April 15, 2025 9:16 PM

नारायणपुर. संविधान फेलोशिप के तत्वावधान में आंबेडकर जयंती सप्ताह के तहत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोरीडीह-वन में मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में याद दिलाना जिससे अपने अधिकार पर समझ बना सकें. इस दौरान सहायक शिक्षक मो आजाद अंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजहरुद्दीन अंसारी समेत अभिभावकगण मौजूद रहे. छात्र छात्राओं ने क्विज में हिस्सा लिया, जिसमें नफीस अंसारी, जीसान अंसारी, रहीना खातून, उमर फारूक, इरफान अंसारी, ओमेरा नाज, गुलशन खातून, आरिफा शबनम, सहिता परवीन, जिमसेन आरा ने प्रश्न का सही सही उत्तर दिया. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के अध्यक्ष और अभिभावकों ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है