नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर पर्वत विहार सज-धज कर तैयार

जमताड़ा. नववर्ष 2026 के उल्लासपूर्ण स्वागत को लेकर जामताड़ा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्वत विहार पूरी तरह से तैयार है.

By UMESH KUMAR | December 27, 2025 7:52 PM

– भव्य सजावट, स्वच्छता और आकर्षक रोशनी सैलानियों के लिए बना खास संवाददाता, जमताड़ा. नववर्ष 2026 के उल्लासपूर्ण स्वागत को लेकर जामताड़ा का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर्वत विहार पूरी तरह से नये कलेवर के साथ सज-धज कर पर्यटकों के लिए तैयार हो गया है. पर्वत विहार इन दिनों अपने भव्य सजावट, स्वच्छता और आकर्षक रोशनी के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले सैलानियों का भी खास आकर्षण बना हुआ है. पर्वत विहार की दीवारों पर उकेरी गई रंग-बिरंगी और मनमोहक पेंटिंग्स इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है. वहीं, परिसर में की गई व्यापक साफ-सफाई इसे और भी रमणीय बनाता है, जैसे ही शाम ढलती है, पूरे क्षेत्र में जगमगाती आकर्षक लाइटिंग पर्वत विहार को किसी दुल्हन की तरह सजा देती है. रोशनी और सजावट का यह अद्भुत मेल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. सूर्यास्त के बाद यहां का नजारा और भी मनभावन हो जाता है. परिवार, बच्चे, युवा और बुजुर्ग हर वर्ग के लोग यहां घूमते हुए उत्सव का आनंद लेते नजर आते हैं. पर्वत विहार अब केवल घूमने का स्थान नहीं, बल्कि मनोरंजन, सुकून और प्रकृति के सौंदर्य का बेहतरीन संगम बन चुका है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्वत विहार में न सिर्फ सौंदर्यीकरण किया गया है, बल्कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गयी है. बैठने की बेहतर व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण यहां आने वालों को एक सुखद अनुभव प्रदान करता है. नववर्ष पर यदि पर्यटक भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत, सुंदर और यादगार स्थल की तलाश में हैं, तो जमताड़ा का पर्वत विहार पर्यटकों के लिए एक आदर्श और शानदार विकल्प साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है