मो अनाउल अंसारी बने राजद युवा के जिलाध्यक्ष

फतेहपुर. थाना क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो अनाउल अंसारी को राजद ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.

By UMESH KUMAR | October 16, 2025 8:16 PM

फतेहपुर. थाना क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो अनाउल अंसारी को राजद ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा से राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. उनके समर्थकों ने उन्हें बधाइयां दी है. मो अनाउल अंसारी लंबे समय से समाजसेवा और युवाओं के उत्थान से जुड़े रहे हैं. अपनी नियुक्ति पर कहा, जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है, उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और पार्टी के सिद्धांतों को मजबूती से स्थापित करना मेरा लक्ष्य रहेगा. राजद नेता अशोक माजी ने कहा मो अनाउल अंसारी की सादगी उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है