मंत्री ने फुलजोरी-गुंदलीपहाड़ी सड़क का किया शिलान्यास

नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को एनएच- 419 अंतर्गत फुलजोरी से गुंदलीपहाड़ी वाया मध्य विद्यालय गोलपहाड़ी (6 किमी) सड़क का शिलान्यास किया.

By UMESH KUMAR | October 16, 2025 7:58 PM

नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को एनएच- 419 अंतर्गत फुलजोरी से गुंदलीपहाड़ी वाया मध्य विद्यालय गोलपहाड़ी (6 किमी) सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर ग्रामीणों महिलाओं व युवाओं ने आदिवासी रीति-रिवाजों से मंत्री का स्वागत किया. डॉ अंसारी ने कहा कि यह सड़क यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. कहा, मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि यह सड़क जरूर बनेगी और आज वह वादा पूरा किया. यह सड़क इस क्षेत्र के विकास में नयी राह खोलेगी. पूर्व के भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि भाजपा ने 20 वर्षों तक शासन किया, लेकिन आदिवासी समाज की उपेक्षा की. भाजपा की नजर केवल जल, जंगल और जमीन की लूट पर रही. आदिवासियों के हक और सम्मान को उन्होंने कभी तवज्जो नहीं दी, लेकिन अब झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है. यह सरकार आदिवासियों और मूलवासियों की अपनी सरकार है, जो हर घर तक विकास और सम्मान पहुंचाने का काम कर रही है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है