अखाड़ा जुलूस का पांच तक मार्गों का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी से करा लें कमेटी : एसडीओ
रामनवमी पर अखाड़ों के सदस्यों के साथ एसडीओ ने बैठक की. कहा कि अखाड़ा निर्धारित मार्ग से तय समय पर ही निकालें.
जामताड़ा. एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी रामनवमी लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी अखाड़ों के सदस्यों के साथ बैठक हुई. इस अवसर पर रामनवमी के अवसर पर जुलूस, अखाड़ा निकाले जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. एसडीओ ने सभी अखाड़ों से अनुरोध कर कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़ा जुलूस का 05 अप्रैल तक निश्चित रूप से मार्गों का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी से करा लेंगे. साथ ही अखाड़ा निर्धारित चिह्नित मार्ग से निर्धारित समय पर ही निकालेंगे. अखाड़ा जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार ही करेंगे. उन्होंने कहा कि अखाड़ा आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोई ऐसा भड़काऊ गीत संगीत न बजायें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे तथा साम्प्रदयिक सौहार्द प्रभावित हो. उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आह्वान किया. इसके अलावा एसडीओ ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि, टोटो, ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सभी थाना प्रभारियों, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ रामनवमी के अवसर पर जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के निमित्त बैठक आहूत की. कहा कि 05 अप्रैल से 07 अप्रैल तक जामताड़ा शहर के अंदर भारी-वाहन, बड़ी बस आदि का प्रवेश निषेध रहेगा. सभी भारी वाहन साइडिंग बाईपास होकर चलेंगे. वहीं ऑटो-टोटो भी बस स्टैण्ड के बदले साइडिंग मोड़ पर खड़ी रहेगी. नगर पंचायत,जामताड़ा को निर्देश दिया गया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के पास लागाये जाने वाले ठेले को 05 अप्रैल से 07 अप्रैल तक हटाने की कार्रवाई करेंगे. जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर यातायात सामान्य बनाये रखने के लिए शहर की ओर प्रवेश करने वाले बैरियर/स्लाइडर लगाकर यातायात नियंत्रण करने की कार्रवाई की जायेगी. नारायणपुर, जामताड़ा एवं जामताड़ा करमाटांड़ की ओर से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बुधुडीह रेलवे अंडरपास के पास स्लाइडर लगाया जायेगा. जामताड़ा-मिहिजाम ओवरब्रिज के पास स्लाइडर लगाया जायेगा. दुमका रोड में रानी सती मंदिर के पास स्लाइडर लगाया जाएगा. पुराना कचहरी आंबेडकर चौक के पास स्लाइडर तो, वहीं मिहिजाम थाना क्षेत्र में आसनसोल से आने वाले भारी वाहनों को संध्या 04:00 बजे से हांसीपहाड़ी चेकपोस्ट के पास रोक दिया जायेगा तथा जामताड़ा की ओर जाने वाले भारी वाहनों को निर्मल महतो चौक अमोई के पास रोका जायेगा. इस बीच एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं को विशेष परिस्थिति में थाना प्रभारी, मिहिजाम की देखरेख में नियमित परिचालन की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
