जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज दूरदर्शी परिणाम की सोच : दीपिका
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज जामताड़ा के विकास पुरुष बन चुके हैं.
संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज जामताड़ा के विकास पुरुष बन चुके हैं. उनके अथक प्रयासों, दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप जामताड़ा को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है, जो न केवल जिले, बल्कि पूरे संताल परगना के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से जिले के आदिवासी, दलित, पिछड़े सहित सभी समुदायों के बेटे-बेटियां अपने ही जिले में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगीं. इससे शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सराहना करनी चाहिए, न कि आलोचना. अब भाजपा इसका झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, जो हास्यप्रद है. श्रीमती बेसरा ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एनओसी की आवश्यकता अवश्य होती है, जो केंद्र सरकार देती है, लेकिन जमीन, धन और निर्माण कार्य राज्य सरकार द्वारा की जाता है. इसमें केंद्र की भूमिका केवल औपचारिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
