महासप्तमी पर माता रानी का खुला पट, दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- चैती नवरात्र को लेकर आज होगी महाअष्टमी पूजा. पूजा-अर्चना कर पुष्पांजलि देने पहुंचेंगे श्रद्धालु.

By UMESH KUMAR | April 4, 2025 8:06 PM

जामताड़ा. जामताड़ा के कोर्ट मोड़ के समीप चैती नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को पट खुलते ही पूजा स्थलों पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. आयोजक समिति की ओर से पूजा स्थलों पर पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. संगीतमय धुन में मां दुर्गे का पाठ किया जा रहा है. पूजा स्थलों पर दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है. महासप्तमी के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं में प्राण- प्रतिष्ठा की गयी. महासप्तमी पर माता कालरात्रि की पूजा की गयी. इसके बाद मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया. भव्य पूजा पंडालों में मां का पट खोले जाने के दौरान शंख-घंटों की ध्वनि सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और मां की आराधना करने लगे. पूजा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समिति के सदस्य जुटे हुए हैं. वहीं शनिवार को महाअष्टमी को लेकर पूजा पंडाल में काफी भीड़ रहेगी. सुबह से ही श्रद्धालु पंडाल पहुंच कर माता को पुष्पांजलि देंगे. इधर, चैती नवरात्र को लेकर राजबाड़ी स्थित रक्षा काली मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना जारी है. प्रतिदिन रात में बांगला पाला कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जहां देर रात तक श्रद्धालु कीर्तन का आनंद लेते हैं. वहीं मंदिर परिसर के बाहर मेला का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है