निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की मांगी गयी सूची
जामताड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नामों की सूची मांगी है.
जामताड़ा नपं के लिए चार व मिहिजाम नप के लिए होंगे पांच निर्वाची पदाधिकारी नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन संवाददाता, जामताड़ा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नामों की सूची मांगी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधे श्याम प्रसाद के पत्र के अनुसार प्रत्येक पांच वार्डों पर एक निर्वाची पदाधिकारी का प्रस्ताव मांगा है. जामताड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष के एक और 16 वार्डों के लिए तीन निर्वाची पदाधिकारी होंगे. वहीं मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए एक और 20 वार्डों के लिए चार निर्वाची पदाधिकारी होंगे. कुल मिलाकर नगर पंचायत जामताड़ा के लिए चार और नगर परिषद मिहिजाम के लिए पांच निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर काम कर रहा है. सभी निर्वाची पदाधिकारी का नाम जिला पंचायती राज विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है, जल्द ही राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा. नगर निकाय चुनाव को समय पर और सुचारू रूप से संचालन करने के लिए 13 कोषांग बनाए जायेंगे. इसमें निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था, आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यव अनुश्रवण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग और नियंत्रण कक्ष कोषांग होंगे. जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी कोषांग को चलाने के लिए अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है. उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी भी अपडेट किया जा रहा है. यह सभी कोषांगों का गठन कर दायित्व निर्धारित करते हुए इसकी सूची आयोग को 01 दिसंबर तक उपलब्ध करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
