शिविर में लोगों को दी गयी कानूनी जानकारी

जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सुखजोड़ा गांव में जागरुकता अभियान चलाया गया.

By JIYARAM MURMU | March 26, 2025 9:29 PM

जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सुखजोड़ा गांव में जागरुकता अभियान चलाया गया. पीएलवी विश्वनाथ टुडू और प्रकाश हेंब्रम ने ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी व सुझाव दिये. कानूनी सहायता ग्रामीणों को सुरक्षित एवं निर्भय होकर आगे बढ़ने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. विधिक सेवा के तहत निशुल्क आधिवक्ता, सड़क दुर्घटना, बाल कल्याण समिति, आधार कार्ड, जन्म प्रणाम पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रणाम पत्र, राशन कार्ड अपडेट, वृद्धा पेंशन, अबुआ आवास, पीएम आवास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर बाने हांसदा, बाबूश्वर मुर्मू, देवीलाल मुर्मू, आलोदी बेसरा, आलामुनी मुर्मू, मुनी मरांडी आदि उपस्थित थे. लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से हुए अवगत जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत छोवाडीह गांव में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी, देवश्री मुर्मू ने उपस्थित ग्रामीणों को डालसा जामताड़ा से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता को लेकर जागरूक किया. नालसा एवं झालसा के विभिन्न स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी. बाल विवाह, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा, नशामुक्ति, मोटर दुर्घटना दावा वाद से मिलने वाले मुआवजा एवं सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी. मौके पर सनातन मरांडी, साहेबलाल मुर्मू, मुनी मुर्मू, बगान सोरेन आदि थे. नशामुक्ति के लिए लोगों को किया जागरूक जामताड़ा कोर्ट. विधिक जागरुकता शिविर के तहत नशामुक्ति अभियान का प्रचार प्रसार बुधुडीह गांव में किया गया. पीएलवी अमित मिश्रा और राजेश दत्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि नशा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह एक धीमा जहर है जो घातक बीमारियों का शिकार बना देता हैं. नशा करने से शरीर के अंदर अनेकों बीमारियां उत्पन्न होती है. इसलिए नशा हमें नहीं करना चाहिए. दूसरों को भी नशा करने से रोकना चाहिए. जागरुकता शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों जागरूक होने के बाद ही नशे को रोका जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है