लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने तीन विकेट से जीता मैच
जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आउटडोर स्टेडियम में शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग खेला जा रहा है.
संवाददाता, जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आउटडोर स्टेडियम में शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग खेला जा रहा है. गुरुवार को पांचवां मैच लक्ष्य क्रिकेट अकादमी बनाम मधुपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवरों का खेला गया. टॉस जीतकर मधुपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 39.4 ओवर खेल कर 200 रन पर ऑल आउट हो गयी. वहीं, लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने इस लक्ष्य को 37.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. इस प्रकार लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने मैच तीन विकेट से जीत लिया. साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. मैच में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के अंकित राज पांडे ने 65 रन, लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की ओर से आयुष राज मिश्रा 33 रन एवं अयान मांझी ने 33 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की ओर से भोला रजवार ने 7.4 ओवर में 41 रन देख 05 विकेट हासिल किया. मधुपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से चिन्मय चिराग झा ने 07 ओवर में एक मैडन और 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किया एवं अभिषेक शर्मा ने 05 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के भोला रजवार को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका मो. नजीर अहमद और गोलू कुमार, स्कोरर की भूमिका दानिश इकबाल ने निभायी. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव यूगेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, सदस्य तरुण दास, विक्रम शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
