एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुंडहित की छात्राओं ने मारी बाजी

कुंडहित. देवघर में आयोजित 11वीं जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में कुंडहित की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया.

By UMESH KUMAR | May 2, 2025 9:43 PM

कुंडहित. देवघर में आयोजित 11वीं जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में कुंडहित की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं अगले महीने जामताड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि 29-30 अप्रैल को देवघर में जिलास्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. कुंडहित की छात्राओं ने तीन गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और दो ब्राउंज मेडल हासिल किया. वहीं दो छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े ने बताया कि 30 मीटर रेस में मामूनी सोरेन ने प्रथम व इंद्रावती पावरिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं 30 मीटर माइक्रो हेडल रेस में मामूनी सोरेन ने प्रथम व आराध्या सूर्य ने द्वितीय स्थान हासिल किया है. 60 मीटर रेस में प्रियंका मुर्मू प्रथम व अस्मिका मरांडी ने द्वितीय स्थान हासिल किया है. शॉट पुट रेस में अनामिका हेम्ब्रम ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े व सचिव मनोज मिश्रा ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है