झामुमो के जामताड़ा नगर अध्यक्ष बने किशोर रवानी
जामताड़ा. झामुमो के जामताड़ा नगर कमेटी का गठन किया गया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.
जामताड़ा. झामुमो के जामताड़ा नगर कमेटी का गठन किया गया. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसमें नगर अध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों विस्तार किया गया. नगर अध्यक्ष किशोर रवानी को बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष रनादीप गुप्ता, विजय राउत, रोहित कुमार साहू, संतोष सोरेन, हनुमान दास व आलोक किस्कू को बनाया गया है. राजीव कुमार मांजी को सचिव बनाया गया. संगठन सचिव वकील सिंह, राजा नंद गोपाल सिंह, सजल दत्ता, राजू घोष को चुना गया. सह सचिव का पद बादशाह मंडल, आदित्य कुमार द्विवेदी, आजाद शेख, राहुल तिवारी, मुस्लिम शेख को दायित्व दिया गया है. कोषाध्यक्ष के पद चंडी दे को चुना गया है. वहीं मीडिया प्रभारी पापाई मिश्रा को बनाया. कार्यकारिणी सदस्यों में ध्रुव नारायण सरकार, नंदू गोराई, श्यामल बाउरी, डब्ल्यू बाउरी, प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, शम्मी महतो, शंकर सर्किल, महावीर दास, पलटू महतो, बाबू सेन, राजू रवानी, गौतम बाउरी, सचिन राउत, बाबू रवानी, दशरथ महतो, झंटू साव, प्रशांत राउत, प्रभाकर सिंह को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
