गोदामो में अलग-अलग मदों के अनाज अलग रखें : एसआरओ
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खाद्य गोदाम का शनिवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसआरओ) धनबाद जिआउल अंसारी व डीएसओ जामताड़ा डॉ राजशेखर कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खाद्य गोदाम का शनिवार को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसआरओ) धनबाद जिआउल अंसारी व डीएसओ जामताड़ा डॉ राजशेखर कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने गोदाम में अनाज के स्टॉक, रख रखाव, आगम और निर्गत पंजी की बारीकी से अवलोकन किया. यह निरीक्षण झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति विभाग लिमिटेड के गोदामों के मानक प्रक्रियाओं के अनुपालन के आलोक में किया गया. पदाधिकारियों ने एजीएम जयदेव मुर्मू को निर्देश दिया कि गोदाम में अलग अलग मदों के अनाज अलग रखना है, ताकि किसी भी समय इसकी पहचान सुगमतापूर्वक हो सके. कहा कि गोदाम की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखना है. राशन कार्डधारकों को समय पर अनाज उपलब्ध करायें. मौके पर एमओ देवराज गुप्ता, मो इमरान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
