जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों पर रखें निगरानी : एसपी

जामताड़ा. एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने शनिवार को साइबर थाने का निरीक्षण किया. साइबर अपराध मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दिया.

By UMESH KUMAR | April 5, 2025 7:30 PM

संवाददाता, जामताड़ा.

एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने शनिवार को साइबर थाने का निरीक्षण किया. यहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद थाने में लंबित मामलों की समीक्षा की. साइबर अपराध मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश दिया. थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, केस डायरी, जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी पर निगरानी, थाना हाजरी, निगरानी के तहत आरोप पत्र दाखिल, दोषी का डोजियर आदि पर जोर दिया. एसपी ने कंप्यूटर सहित अन्य तकनीकी उपकरणों की स्थिति का भी अवलोकन किया. वर्तमान समय में इंटरनेट एवं डिजिटल माध्यमों से बढ़ते साइबर अपराध को रोकने, जागरूकता अभियान चलाने, स्कूल, कॉलेजों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. एसपी ने साइबर थाने की पुलिस को निर्देश दिया कि जो भी साइबर अपराधी जमानत पर छूट कर बाहर निकलते हैं. उनकी बेहतर ढंग से निगरानी करें. उनकी हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखें. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसपी चंद्र शेखर, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है