कस्तूरबा की बच्चियों ने दी कार्यक्रम की प्रस्तुति

जामताड़ा. पीएम श्री विद्यालय अंतर्गत बिरसा मुंडा फेस्टिवल मेला 2024 -25 का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय में किया गया है.

By UMESH KUMAR | March 26, 2025 7:49 PM

जामताड़ा. पीएम श्री विद्यालय अंतर्गत बिरसा मुंडा फेस्टिवल मेला 2024 -25 का आयोजन गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय में किया गया है. इसका उदघाटन डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, एडीपीओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसमें सभी 9 पीएम श्री विद्यालयों की छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. डीइओ ने बच्चों के प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की. इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इससे बच्चों के आत्मिक बुद्धि में वृद्धि होती है और प्रतिभा निखारने में सरलता विकसित की जा सकती है. बिरसा मुंडा फेस्टिवल कार्यक्रम में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी नारायणपुर, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी विद्यालय नाला एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल रहा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हृदयानंद कुमार व उमेश कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर एपीओ रश्मि एक्का, विनोद राजहंस, वरुण कुमार, अनिल कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है