करमाटांड़ प्रखंड को 24 घंटे मिलेगी बिजली : चुन्ना सिंह
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, सीओ चोनाराम हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. भ्रष्टाचार को भी मुक्त करना है. ग्रामीण ने बताया अतिवृष्टि के कारण कच्चे मकान गिर गये हैं. राशन कार्ड, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना से वंचित ग्रामीणों ने कुल 22 आवेदन दिए. विधायक ने यथाशीघ्र समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदिता बेरा ने अपने पशुपालन भवन जर्जर होने की समस्या रखी. शौचालय एवं पानी की समस्या के बारे में विधायक को बताया. बीटीएम विजय कुमार ने कृषि सूचना केंद्र थाने के कब्जे में है, जिसे वापस दिलाने की मांग की. प्रखंड कार्यालय में जरेडा से लगाए गए सोलर एवं लाइट दुरुस्त करवाने की मांग की. विधायक ने कहा, करमाटांड़ क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मुहैया करायी जायेगी. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को अलग किया जायेगा. इस दौरान करमाटांड़ प्रखंड में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया. यहां पर महीने में दो दिन सप्ताह का दूसरा गुरुवार एवं चौथा गुरुवार को संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, शिवनारायण मंडल, सकुर अंसारी, मनोज राय, तपन सिंह, मुन्ना पोद्दार, मुबारक अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रामदेव मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
