श्रीमद्भागवत कथा काे लेकर निकली कलश यात्रा

नाला. कुलडंगाल गांव में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By JIYARAM MURMU | April 15, 2025 9:39 PM

नाला. कुलडंगाल गांव में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इससे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का वातावरण बना हुआ है. आचार्य दामोदर झा के सानिध्य में कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली. नामूपोखर जलाशय से वैदिक रीति-रिवाज के साथ कलश में पवित्र जल संग्रह किया गया. हरिनाम संकीर्तन, मंगल ध्वनि और जयकारा लगाते हुए कलश लेकर कथास्थल पहुंचे. जानकारी हो कि केलेजोड़ा-वीरभूम के कथावाचक सुशील चक्रवर्ती के मुखारविंद से श्री मद्भागवत कथामृत का वर्णन किया जायेगा. व्यवस्थापक जयदेव बाबाजी के अलावा पिउ पाल, राखी दे, सुलेखा राउत, संगीता पाल, सुतपा भंडारी, स्मृति कर, पूजा मंडल, सुरोजित पाल, निशा पाल, पूर्णिमा मंडल शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है