आजीविका सशक्तिकरण को लेकर जेएसएलपीएस प्रयासरत : बीपीएम
नारायणपुर. प्रखंड में महिलाओं की आजीविका सशक्तिकरण को लेकर जेएसएलपीएस प्रयासरत है.
नारायणपुर. प्रखंड में महिलाओं की आजीविका सशक्तिकरण को लेकर जेएसएलपीएस प्रयासरत है. इसी क्रम में गुरुवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्यदेव कुमार ने नारायणपुर सीओ देवराज गुप्ता से मुलाकात की. दोनों के बीच विभिन्न विकासात्मक बिंदुओं पर चर्चा हुई. सूर्यदेव कुमार ने बताया कि प्रखंड की महिलाओं की ओर से गठित आजीविका सखी मंडल आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. इन समूहों की महिलाएं स्थानीय स्तर पर मिट्टी की दीये, अगरबत्ती, आरती, मोमबत्ती, मधु समेत कई तरह के उत्पाद तैयार कर रहीं हैं. इन सभी उत्पादों को राज्य सरकार की पहल ‘पलाश’ ब्रांड के तहत मार्केट में उतारा जा रहा है, जिससे महिलाओं को अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके. सीओ देवराज गुप्ता को भी सखी मंडल की महिलाओं ने वस्तुएं भेंट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
