जामताड़ा डीटीओ प्रवीण चौधरी का निधन, शोक की लहर

जामताड़ा. जामताड़ा डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

By UMESH KUMAR | October 28, 2025 7:52 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. दिल्ली स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है. प्रवीण चौधरी एक कर्मठ, निष्ठावान और सरल स्वभाव के प्रशासनिक अधिकारी थे. सेवा के दौरान उन्होंने हर जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाया. जानकारी के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर बुधवार को जामताड़ा लाया जाएगा, जहां आम लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास दुमका ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके निधन से जिला प्रशासन, राजनीतिक गलियारों और आम नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गयी है. इधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में पदस्थापित डीटीओ प्रवीण चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. वे कर्मठ, निष्ठावान और सरल स्वभाव के अधिकारी थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. वहीं, दुमका सांसद नलिन सोरेन ने भी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रवीण चौधरी के असमय निधन की खबर अत्यंत व्यथित करने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है