असम के 377 सिम कार्ड के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी अरेस्ट, फ्लाइट से जाता और ट्रेन से लौटता था अकबर हुसैन
Jamtara Cyber Crime: झारखंड के जामताड़ा से साइबर अपराधियों को असम का सिम कार्ड सप्लाई करनेवाला अकबर हुसैन गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 377 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वह फ्लाइट से असम जाता था और ट्रेन से सिम कार्ड लेकर आता था. साइबर अपराधियों को वह अवैध सिम कार्ड सप्लाई करता है. उसके फ्लाइट का टिकट भी जब्त किया गया है.
Jamtara Cyber Crime: जामताड़ा, उमेश कुमार-जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर अपराधियों तक सिम कार्ड सप्लाई करने वाले को करमाटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा बुधवार शाम को साइबर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी राजकुमार मेहता ने किया. उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस ने साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अकबर हुसैन के पास से 377 अवैध सिम कार्ड बरामद किया है. ये सभी सिम कार्ड असम के हैं, जिसे अकबर हुसैन ने ही फ्लाइट से जाकर लाया है और उसकी सप्लाई साइबर अपराधियों को करता है.
सिम कार्ड लेने फ्लाइट से असम जाता था अकबर हुसैन
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम बनाकर काम किया जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम में छापेमारी की गयी, जहां अकबर हुसैन नामक व्यक्ति के पास से 377 सिम कार्ड बरामद हुए. यह सिम कार्ड असम से मंगाए गए थे. अकबर हुसैन खुद लेकर आया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से असम की फ्लाइट का टिकट मिला है. इससे पता चला कि यह असम जाता है फ्लाइट से और आता है ट्रेन से.
ढाई हजार में एक सिम कार्ड बेचता है बाजार में
जामताड़ा एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सीधे तौर पर साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है और सिम कार्ड सप्लाई का काम करता है. उसके पास से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं. उसमें भी फर्जी सिम ही लगा हुआ पाया गया. तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और इंडिगो फ्लाइट की टिकट बरामद हुई है. लोकल मार्केट में यह ढाई हजार रुपए प्रति सिम बेचता है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी साइबर थाने में मामला दर्ज है. छापामारी में पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार और अमित कुमार राम, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह सहायक अवर निरीक्षक ईश्वर मरांडी के साथ अन्य शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: रांची में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का आगाज, रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने दिलायी स्वच्छता की शपथ
