जलेखा खातून बनीं आंगनबाड़ी सहायिका

नारायणपुर प्रखंड के बूटबेरिया पंचयात अंतर्गत दुलाडीह गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई.

By JIYARAM MURMU | March 21, 2025 7:27 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के बूटबेरिया पंचयात अंतर्गत दुलाडीह गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका रेखा देवी और नियोती दास मौजूद थे. बीडीओ मुरली यादव ने विभागीय संकल्प को पढ़कर सुनाया. इसके बाद दो महिलाओं ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया. अंक प्रतिशत के आधार पर जलेखा खातून का चयन सहायिका पद के लिए किया गया. मौके पर मुखिया, समाजसेवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है