गोपालपुर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी जयकिशन साव गिरफ्तार

जामताड़ा. थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिदो-कान्हू चौक के समीप एक भाड़े के मकान में जामताड़ा बाजार रोड का एक युवक सेक्स रैकेट चला रहा था.

By UMESH KUMAR | October 22, 2025 8:56 PM

भंडाफोड़. सिदो-कान्हू चौक के समीप एक भाड़े के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट – कार्यालय में रोज अलग-अलग लड़के-लड़कियां आने पर लोगों को हुआ शक – जामताड़ा बाजार रोड का रहने वाला है संचालक जयकिशन साव संवाददाता, जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिदो-कान्हू चौक के समीप एक भाड़े के मकान में जामताड़ा बाजार रोड का एक युवक सेक्स रैकेट चला रहा था. इस धंधे को चलाने के लिए उसने एक संस्था के नाम पर कार्यालय खोल रखा था. पिछले कुछ दिनों से जब यहां अलग-अलग लड़के-लड़कियां के आने-जाने की भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो उन्हें शक हुआ. लगातार अलग-अलग लड़के-लड़कियां के आने-जाने की खबर पाकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बुधवार को इस मकान को घेर लिया. यहां सेक्स रैकेट चला रहे युवक जयकिशन साव को धर दबोचा. इस बीच मौके का फायदा उठाकर वहां मौजूद लड़कियां भाग निकली. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. दोपहर बाद से देर शाम तक हंगामा होता रहा. घटना की सूचना गोपालपुर मुखिया सरोज हेम्ब्रम और जामताड़ा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एएसआइ जयकिशोर मरांडी पुलिस बल के साथ गोपालपुर गांव पहुंचे. थाना प्रभारी काफी देर तक लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे. इसके बाद मुखिया सरोज हेंब्रम की मौजूदगी में लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले किया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिसे पुलिस अपने साथ थाना ले आई है. बताया जा रहा है कि जामताड़ा बाजार रोड के रहने वाले जयकिशन साव लंबे समय से गोपालपुर में पुन:जागरण वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यालय खोल रखा था, जहां विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ देने की बात बताकर पोस्टर लगाया था, लेकिन कार्यालय के अंदर अलग ही धंधा चल रहा था. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – गोपालपुर के ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर आरोपित जयकिशन साव से पूछताछ की गयी. मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. -संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, जामताड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है