रिक्त नौ पदों के लिए जल्द निकालें विज्ञापन : डीसी

जामताड़ा. समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत संविदा आधारित रिक्त पदों के रोस्टर क्लियरेंस, विज्ञापन प्रकाशन को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 8:56 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत संविदा आधारित रिक्त पदों के रोस्टर क्लियरेंस, विज्ञापन प्रकाशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीसी ने रिक्त सभी 9 पदों के बारे में रोस्टर क्लियरेंस आदि की जानकारी ली. उन्होंने रिक्त सभी 9 पदों के विरुद्ध जल्द से जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएमओ मिहिर सालकर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है