गेस्ट फैकल्टी के लिए 24 अप्रैल को होगा साक्षात्कार

जामताड़ा. चित्तरंजन स्थित देशबंधु महाविद्यालय ने दर्शनशास्त्र विषय में एक गेस्ट फैकल्टी नियुक्त के लिए वॉक-इन साक्षात्कार लेने की घोषणा की है.

By UMESH KUMAR | April 17, 2025 9:18 PM

जामताड़ा. चित्तरंजन स्थित देशबंधु महाविद्यालय ने दर्शनशास्त्र विषय में एक गेस्ट फैकल्टी नियुक्त के लिए वॉक-इन साक्षात्कार लेने की घोषणा की है. इस बाबत महाविद्यालय की ओर से 12 अप्रैल 2025 को एक आधिकारिक सूचना जारी की गई है. यह प्रतिष्ठित संस्थान काजी नजरूल विश्वविद्यालय से संबद्ध है और यूजीसी की धारा 2(एफ) व 12(बी) के तहत मान्यता प्राप्त है. साथ ही, यह संस्था आयकर अधिनियम की धारा 12A और 80G के तहत कर छूट की श्रेणी में आती है. साक्षात्कार 24 अप्रैल 2025 गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे से आरंभ होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को प्रातः 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच महाविद्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है. साक्षात्कार का आयोजन प्राचार्य कक्ष में किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता के लिए यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंड लागू होंगे. आवेदक के पास एमए में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. नेट, सेट या पीएचडी धारकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज, स्वप्रमाणित प्रतियां और एक वैध पहचान-पत्र के साथ उपस्थित होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है