सुरक्षा के मद्देनजर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे : एसडीओ

जामताड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन व सुचारू क्रियान्वयन को लेकर निर्देश जारी किया है.

By UMESH KUMAR | December 31, 2025 8:30 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन व सुचारू क्रियान्वयन को लेकर निर्देश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने नागरिकों की सुरक्षा और रियल टाईम निगरानी के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, मुख्य बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं निजी संस्थानों द्वारा भी अपने-अपने परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिससे जहां स्थानीय पुलिस को अपराध से जुडे पूछ-ताछ और निगरानी में मदद मिली है. वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक सिस्टम और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी सुनिश्चित हुआ है. सीसीटीवी कैमरा ना केवल किसी अपराधी की पहचान करने में, बल्कि अपराध स्थल पर मौजूद गवाहों की पहचान करने में भी सहायक सिद्ध होता है. शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित रहने से पूर्व में भी घटित आपराधिक घटनाओं का खुलासा भी संभव हो पाया है. इसलिए विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जामताड़ा अनुमंडल क्षेत्र में नागरिकों में सुरक्षा का भाव बनाये रखने, निवेश आदि के लिए सुरक्षित माहौल बनाने तथा आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भीड-भाड़ वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं उसका सुचारू रूप से क्रियान्वयन/संचालन आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है