उद्घाटन मैच में देवघर ने झाझा को 119 रन से किया पराजित
विद्यासागर. मकाठी कोठी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के तत्वावधान में करमाटांड़ प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-5 का भव्य शुभारंभ हुआ.
करमाटांड़ में केपीएल सीजन-5 का का हुआ आगाज प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत मकाठी कोठी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के तत्वावधान में करमाटांड़ प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-5 का भव्य शुभारंभ हुआ. बतौर मुख्य अतिथि सारठ के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने टूर्नामेंट का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. केपीएल सीजन-5 का पहला मैच झाझा बनाम देवघर के बीच खेला गया. टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने 20 ओवर में 216 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए झाझा की टीम ने 15 ओवर में 97 रन ही बना सकी. देवघर की टीम ने 119 रन से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ मैच महादेव को दिया गया. उन्होंने 31 रन और 3 विकेट लिया था. केपीएल सीजन-5 को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उद्घाटन मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि केपीएल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है. केपीएल सीजन-5 में विजेता को 51,000 रुपये व उपविजेता टीम को 35,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर न्यू राइजिंग विद्यासागर क्लब के सक्रिय सदस्य अर्जुन मंडल, पिंटू मंडल, कुंदन मंडल, राहुल मंडल, महेंद्र मंडल, अक्षय मंडल, निवास मंडल, बलराम मंडल, पप्पू मंडल, संजय यादव, तनवीर अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
