जामताड़ा गोलीकांड के विरोध में नारायणपुर बाजार भी रहा बंद

नारायणपुर. जामताड़ा मुख्य बाजार में ज्वेलरी दुकानदार के साथ हुई लूट और गोलीकांड की घटना के विरोध में गुरुवार को नारायणपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा.

By UMESH KUMAR | December 25, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर. जामताड़ा मुख्य बाजार में ज्वेलरी दुकानदार के साथ हुई लूट और गोलीकांड की घटना के विरोध में गुरुवार को नारायणपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. नारायणपुर बाजार के व्यवसायियों ने कहा कि जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोग और व्यापारी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शाम लगभग छह बजे लूट और गोलीबारी जैसी घटना से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आम नागरिक भय के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं. व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ समाप्त होता जा रहा है. बाजार बंद के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की. साथ ही जामताड़ा सहित नारायणपुर क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती बढ़ाने, बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग उठाई गयी. व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. वहीं बाजार बंद रहने के कारण आम उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि लोगों ने इस बंद को व्यापारियों की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए समर्थन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है