एचपीवी टीका सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा का प्रभावी उपाय : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी टीकाकरण को लेकर बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 9:50 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि एचपीवी टीका सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने वाला एक सुरक्षित एवं प्रभावी उपाय है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत बालिकाओं को प्रतिरक्षित करने का निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण शिविर आयोजित करने एवं एचपीवी टीकाकरण को लेकर मौजूद भ्रांतियों को भी दूर करने का निर्देश दिया. वहीं टीकाकरण के अद्यतन प्रगति, लक्षित वर्ग, लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, कोल्ड चेन की स्थिति और माइक्रोप्लानिंग आदि की भी जानकारी ली. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजित कुमार दुबे, जिला कोल्ड चेन मैनेजर अंतेश आनंद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है