देश में प्रचलित भाषाई विविधता पर डाला गया प्रकाश

जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में भारतीय भाषा उत्सव सप्ताह (चार से 11 दिसंबर) का शुभारंभ गुरुवार से हुआ.

By UMESH KUMAR | December 4, 2025 7:01 PM

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव सप्ताह शुरू संवाददाता, जामताड़ा. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में भारतीय भाषा उत्सव सप्ताह (चार से 11 दिसंबर) का शुभारंभ गुरुवार से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने की. बताया कि यह दिवस महान कवि, स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय भाषाओं के समर्थक सी सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राम स्वरूप पंडित ने किया. उन्होंने भारतीय भाषा उत्सव के महत्व, देश में प्रचलित भाषाई विविधता व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. कला अध्यापिका ज्योति प्रसाद की ओर से तैयार ‘22 भाषाओं का भाषा-वृक्ष’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यह प्रदर्शनी भारत की भाषाई विविधता को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करती है. भाषा-वृक्ष के माध्यम से विद्यार्थियों को संवैधानिक मान्यता प्राप्त 22 भाषाओं की खूबसूरती एवं विशिष्टता से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में कक्षा 7 की छात्रा मंताशा परवीन ने दिन के महत्व पर प्रभावशाली हिंदी भाषण प्रस्तुत किया. वहीं, प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. उन्होंने भारतीय भाषाओं की समृद्ध परंपरा, संवैधानिक महत्व और सांस्कृतिक एकता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और राष्ट्र की आत्मा है. मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है