profilePicture

हर्षवर्धन हर्ष ने सीबीएसई दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक किया प्राप्त

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हर्ष ने कहा कि आगे बारहवीं की परीक्षा में इससे भी अच्छा स्थान बनाएगा.

By UMESH KUMAR | May 15, 2025 6:42 PM
हर्षवर्धन हर्ष ने सीबीएसई दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक किया प्राप्त

जामताड़ा. जामताड़ा कोर्ट रोड निवासी हर्षवर्धन हर्ष ने रांची स्थित डीएवी प्लस टू नंदराज बरियातू में सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसने इस परीक्षा में कुल 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जामताड़ा का नाम रोशन किया है. हर्ष की इस सफलता से विद्यालय परिवार के अलावा उसके माता-पिता एवं परिजनों में भी काफी प्रसन्नता देखी गयी है. हर्ष की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके पिता सुशील कुमार वर्णवाल एवं माता अनुपमा वर्णवाल ने कहा कि उसके लगातार परिश्रम का यह परिणाम है कि उसने दसवीं की परीक्षा में इतना अच्छा अंक प्राप्त किया है. उसकी मेहनत एवं लगन आगे की परीक्षा में भी इससे भी अच्छी सफलता दिलाएगी. आगे की पढ़ाई पर हर्ष ने कहा कि आगे बारहवीं की परीक्षा में इससे भी अच्छा स्थान बनाएगा. बारहवीं की परीक्षा में सफलता के बाद वह आगे की पढ़ाई का रास्ता तय करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version