गोड्डा ने 64 रन से हजारीबाग टीम को किया पराजित
जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग का छठा मैच गोड्डा बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया.
जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग का छठा मैच गोड्डा बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया. गोड्डा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गोड्डा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए हजारीबाग की टीम मात्र 32 ओवर खेल कर 153 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार गोड्डा की टीम ने मैच 64 रन से जीत लिया. मैच में गोड्डा की ओर से अभिषेक आनंद ने 78 रन बनाए. हर्षित दुबे 31 रन तथा 4 विकेट लिए एवं मो फरहान हुसैन ने 9 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट हासिल किये. हजारीबाग की ओर से सत्यम कुमार ने 42 रन का योगदान दिया. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित दुबे को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए जेएससीए के डीआरडीओ अनवर मुस्तफा ने दिया. मैच में जेएससीए के उमेश पाठक व अभिषेक तथा स्कोरर की भूमिका परमवीर सिंह ने निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
