अजय नदी मेंदो घंटे तक फंसी रही बच्ची, ग्रामीणों ने बचायी जान

जामताड़ा. थाना क्षेत्र के सतसाल स्थित अजय नदी से बुधवार की सुबह एक बच्ची की जान ग्रामीणों की सूझबूझ से बची.

By UMESH KUMAR | October 22, 2025 9:35 PM

संवाददाता, जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतसाल स्थित अजय नदी से बुधवार की सुबह एक बच्ची की जान ग्रामीणों की सूझबूझ से बची. नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में फंसी बच्ची करीब दो घंटे तक नदी के बीच चट्टान का सहारा लेकर अपनी जान बचाने की कोशिश करती रही. समय रहते ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मिलकर साहसी रेस्क्यू अभियान चलाया और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जाता है कि नहाते समय बच्ची का पैर अचानक फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगी. पानी में बहते-बहते वह नदी के बीच मौजूद एक बड़ी चट्टान तक पहुंची और उसी के सहारे खुद को संभाल लिया. बच्ची ने जोर-जोर से मदद के लिए पुकारा, लेकिन नदी का इलाका कुछ सुनसान होने के कारण शुरू में किसी को भनक नहीं लगा. लगभग दो घंटे तक वह वहीं फंसी रही. बाद में कुछ ग्रामीणों को उसकी आवाज सुनाई दी. देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू की तैयारी शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. बताया कि करीब दो घंटे तक नदी की ठंडी और तेज बहाव में फंसी बच्ची को सकुशल बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे चित्तरंजन स्थित अस्पताल ले गये. फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. बच्ची के पिता सतसाल निवासी जयंत कुमार महतो ने गांववालों व प्रशासन का आभार जताया. जामताड़ा थाने के एएसआई संतोष गोस्वामी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को सुरक्षित निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है