नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा चार दिवसीय छठ पर्व
जामताड़ा. छठ पूजा शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगी. इस दिन व्रतधारी महिलाएं स्नान कर पवित्रता के साथ व्रत का संकल्प लेंगी.
बाजारों में बढ़ने लगी खरीदारों लगी भीड़, तैयारी जोरों पर संवाददाता, जामताड़ा. छठ पूजा शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगी. इस दिन व्रतधारी महिलाएं स्नान कर पवित्रता के साथ व्रत का संकल्प लेंगी. अरवा चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगी और घर के सदस्यों व अन्य में प्रसाद का वितरण करेंगी. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की औपचारिक शुरुआत हो जायेगी. छठ पर्व को लेकर जिलेभर में भक्तिमय माहौल है. हर घर में पारंपरिक छठ गीत सुनाई दे रही है. रविवार को खरना होगा. इस दिन व्रतधारी पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम को गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद बनाकर अर्घ्य देकर उसे ग्रहण करती हैं. खरना के बाद व्रती अगले 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं, जो अगले दिन सूर्यास्त और सूर्योदय के अर्घ्य के साथ पूर्ण होता है. सोमवार को डूबते सूर्य को और मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इधर, छठ घाटों पर सफाई और सुरक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है. बिजली, पानी और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. श्रद्धा, भक्ति और स्वच्छता का यह पर्व पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. चाहे फल बाजार हो या किराना व कपड़े की दुकान, यहां लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. नहाय खाय – 25 अक्तूबर खरना – 26 अक्तूबर पहला अर्घ्य – 27 अक्तूबर दूसरा अर्घ्य – 28 अक्तूबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
