रामनवमी पर शांति बहाली के लिए निकाला फ्लैग मार्च
कुंडहित. रामनवमी को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने काे लेकर शनिवार की शाम सीओ सीताराम महतो एवं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में कुंडहित बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया.
कुंडहित. रामनवमी को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने काे लेकर शनिवार की शाम सीओ सीताराम महतो एवं थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में कुंडहित बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो एवं पुलिस निरीक्षक मोहम्मद फारूक उपस्थित थे. थाना परिसर से निकले फ्लैग मार्च कुंडहित बाजार का भ्रमण किया. पुलिस ने लोगों को शांति एवं सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की. सीओ ने कहा कि रामनवमी में डीजे पर आपत्तिजनक अश्लील गाना बजाने पर डीजे जब्त कर संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की गयी. फतेहपुर में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च फतेहपुर. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में फतेहपुर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें दोनों संप्रदाय के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. फ्लैग मार्च फतेहपुर चौक से पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसकी जिम्मेवारी प्रशासन के साथ-साथ समाज का भी है. शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. गड़बड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. मौके पर पुलिस निरीक्षक मो फारूक, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, एसआइ मुकेश कुमार भोक्ता, एएसआइ संतोष गोस्वामी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
