एपीके फाइल इंस्टॉल करवाकर ठगी करने वाले पांच साइबर आरोपी गिरफ्तार
जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहा.
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र के हैं शामिल साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर के हीरापुर में की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर थाना क्षेत्र से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहा. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रकाश सेठ, एसआइ हीरालाल महतो सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानांतर्गत हीरापुर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के निकट जंगल में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया, साइबर अपराध करते पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा गांव के सद्दाम अंसारी, तसलीम रजा व सलामत अंसारी, भीठरा गांव के सबीर अंसारी, नारायणपुर के बांकुडीह निवासी तजाउल अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 09 मोबाइल व 12 सिम कार्ड जब्ति किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 72/25, धारा 111(2) (b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4) /319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी) (सी) (डी) आइटी.एक्ट व 42 (3)(इ) टेलिकम्युनिकेशन एक्ट 2023 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों ने विभिन्न प्रकार के पैसे के लेन-देन संबंधी ऐप अथवा सोशल मीडिया ऐप संबंधी एपीके फाइल वाट्सअप के माध्यम से भेजकर अथवा लिंक भेजकर इंस्टॉल करवाकर मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक्सेस प्राप्त कर गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. गिरफ्तार साइबर ठग तजाउल अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त तजाउल अंसारी साइबर अपराध थाना कांड संख्या 11/24, धारा 414/419/420/467/468/471/120 (B) भादवि एवं 66 (बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट में आरोप पत्रित है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
