एफसी बजनटोला की टीम एक गोल से बनीं विजेता
करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत जेजेसी क्लब जगरनाथपुर में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल एफसी ग्रुप बनाम एफसी बजनटोला के बीच खेला गया.
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत जेजेसी क्लब जगरनाथपुर में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल एफसी ग्रुप बनाम एफसी बजनटोला के बीच खेला गया. 40 मिनट के फाइनल में 30 मिनट तक दोनों टीमें गोल दागने के काफी प्रयास किये. अंतिम 10 मिनट में एफसी बजनटोला की टीम एक गोल दाग कर इस खेल की विजेता बनी. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र मंडल ने विजेता टीम को 5000 रुपये और उपविजेता टीम को 3000 रुपये की नकद देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल अपने देश की आन बान और शान है. इसमें किसी की हार और किसी की जीत तो तय है. इसलिए उपविजेता टीम कभी भी हार नहीं मानना चाहिए. मौके पर दयाल रजवार, कालेश्वर सोरेन, रंजन सोरेन, सिकंदर सोरेन, राजकुमार सोरेन, विजय मरांडी, अलोक दास, रोबिन दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
