किसानों को 48 घंटे में मिलेगी धान की राशि : डीएसओ

जामताड़ा. जिले में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएसओ कयूम अंसारी की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय में बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | December 13, 2025 7:46 PM

जामताड़ा. जिले में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएसओ कयूम अंसारी की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 28 लैंप्सों के अध्यक्ष, सचिव व पांच राइस मिल के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीएसओ ने बताया कि इस बार सरकार 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद करेगी. किसानों को 48 घंटे के अंदर धान की एकमुश्त राशि दी आएगी. धान क्रय के लिए हैंड ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की गयी. डीएसओ ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों के बजाय सीधे अपने नजदीकी धान अधियाप्ति केंद्रों पर धान बेचें, ताकि उन्हें सरकार के समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके. सभी किसानों से 4जी ई पॉस मशीन के माध्यम से धान का क्रय किया जायेगा. बैठक में सभी को धान क्रय से संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रधान लिपिक राजाराम हांसदा, सहायक लिपिक देवाशीष सिंह, गौतम कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है