किसान उन्नत खाद बीज के लिए कृषि विभाग से करें संपर्क : डीसी
नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित मालंचा नेचर पार्क के समीप जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड मुख्यालय स्थित मालंचा नेचर पार्क के समीप जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कृषि विभाग की ओर से किसानों द्वारा उत्पादित पपीता, सरसों, गेंहू, कोहड़ा, कद्दू, उन्नत प्रजाति के ओल आदि फसलों का स्टॉल लगा है. उक्त सभी फसलों को निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को चयन किया गया. उन किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार आदि ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि प्रदर्शनी में किसानों द्वारा सब्जी एवं अन्य उत्पादों को देखकर लगता है कि यहां के किसान काफी मेहनत करते हैं. उपायुक्त ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा समय पर उन्नत किस्म के बीज खाद किसानों को दिये गये हैं. इच्छुक किसान प्रशासन से संपर्क कर उचित लाभ प्राप्त करें. उपायुक्त ने नेचर पार्क देखकर काफी अभीभूत हुए. कहा कि जिले का यह अत्याधुनिक पार्क है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि गरीब लोगों को पार्क में निशुल्क प्रवेश के लिए वन विभाग से संपर्क कर निर्णय लिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं. बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग वैज्ञानिक तरीका अपनाकर नौकरी छोड़कर कृषि से जुड़ रहे हैं. उन्होंने किसानों से कहा जिले में पुलिस लाइन एवं आइआरबी कैंप है, जहां काफी मात्रा में सब्जी फल की जरूरत है. आप अपना सारा सब्जी हमें दें हम उचित दाम पर खरीदेंगे. कहा कि नेचर पार्क की सुरक्षा के लिए अफजलपुर पुलिस फाड़ी में तैनात पुलिस बल गश्ती करेंगे. डीडीसी ने किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
