हिट एंड रन के 23 मामलों का करें निष्पादन : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 24, 2025 9:21 PM

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. उन्होंने वैसे स्थानों में बैरिकेडिंग का निर्देश दिया, जहां दुर्घटना में कमी आ सके. उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. हिट एंड रन से जुड़े लंबित 23 मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. बताया गया कि डीटीओ, एमवीआइ एवं जिला सड़क सुरक्षा एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुल 626 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें से 163 वाहन चालकों से विभिन्न धाराओं में कुल 8 लाख 7 हजार 950 रुपए वसूली की गयी है. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मुकेश कुमार, एमवीआइ बरकत अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है