विश्व कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी : आभा आर्या
जामताड़ा. सप्तशक्ति संगम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नामुपाडा में किया गया.
संवाददाता, जामताड़ा. सप्तशक्ति संगम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नामुपाडा में किया गया. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सप्तशक्ति संगम की जिला संयोजिका आभा आर्या, फतेहपुर की आचार्य भादू कुमारी पंडित, विद्यासागर की आचार्य ललिता देवी संगम, आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय की छात्राओं ने वंदना प्रस्तुत की. मुख्य वक्ता आभा आर्या ने कहा कि माता पूरे राष्ट्र की सृजनकर्ता हैं. वह सर्वोपरि है. मातृशक्ति के अभाव में संपूर्ण राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती. पर्यावरण के विषय में कहा कि आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण के विनाशकारी दौर से गुजर रहा है. विश्व को बचाने के लिए पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करना आवश्यक है. ललिता देवी ने सप्तशक्ति संगम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि नारियों में निहित सप्त शक्तियों में कीर्ति, श्री, वाणी स्मृति, मेघा, धृतिऔर क्षमा के संवर्धन का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन अनुपमा कमल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेरणा कुमारी ने किया. साक्षी कुमारी ने सप्तशक्ति का संकल्प कराया. विदाई के समय खोईछा भराई की गयी. दीपिका कुमारी ( तीरंदाज) और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप में क्रमशः शीफा परवीन और सोनम कुमारी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
