प्रखंड कार्यालय के समीप से जल्द हटेगा अतिक्रमण, जमीन की हुई मापी
नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप सरकारी एवं एडीबी सड़क की जमीन पर हुए अतिक्रमण की शिकायत मिली थी.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप सरकारी एवं एडीबी सड़क की जमीन पर हुए अतिक्रमण की शिकायत को लेकर बुधवार को प्रशासन सक्रिय नजर आया. अतिक्रमण मामले की जांच एवं मापी अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार, अंचल अमीन प्रदीप कुमार मंडल समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों ने सरकारी अभिलेखों के आधार पर जमीन की मापी की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कुछ हिस्सों पर सरकारी एवं सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर घर-मकान का निर्माण किया गया है. मापी के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों के स्वामियों को मौके पर ही नोटिस थमाया. सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर अतिक्रमित जमीन को स्वेच्छा से खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जायेगा. सीओ ने बताया कि मामले की शिकायत उपायुक्त जामताड़ा एवं सीपीग्राम पोर्टल पर भी की गई थी. इस आलोक में जांच और मापी कर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि एडीबी सड़क क्षेत्र में अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी होती है. भविष्य में सड़क चौड़ीकरण या मरम्मत में बाधा उत्पन्न हो सकती है. इसलिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है. प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
