कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं, डीसी को सुनायी पीड़ा
जामताड़ा में उत्पाद विभाग के टेंडर से जुड़े कर्मचारियों की पांच महीने से लंबित मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। कुछ कर्मचारियों को एक-एक महीने का ही भुगतान मिला है जबकि बाकी बकाया है। इस समस्या को लेकर पीड़ित कर्मचारियों ने उपायुक्त रवि आनंद से मिलकर ज्ञापन सौंपा। वे लगातार कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा। भाजपा नेत्री बबीता झा भी कर्मचारियों के साथ थीं। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस दिनों के भीतर बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है।
10 दिनों में भुगतान का मिला आश्वासन प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा जिले में उत्पाद विभाग के टेंडर से जुड़े भुगतान इन दिनों पांच महीने से लंबित हैं. निजी एजेंसी के माध्यम से रखे गए कई कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से उनकी पूरी मजदूरी नहीं मिली है. कई कर्मचारी एक से दो महीने तक लगातार काम करते रहे, लेकिन उन्हें केवल एक महीने का भुगतान किया गया. बाकी एक महीने का भुगतान पांच महीने से रुका हुआ है, जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है और वे आर्थिक रूप से परेशान हैं. इस समस्या को लेकर पीड़ित कर्मचारियों के एक समूह ने उपायुक्त रवि आनंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने उपायुक्त को बताया कि वे लगातार कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी या मदद नहीं मिल रही है. इस दौरान भाजपा नेत्री बबीता झा भी कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहीं. कर्मचारियों ने बताया कि उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करेगा और दस दिनों के भीतर बकाया मजदूरी का भुगतान करायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
