चिरेका को-ऑपरेटिप क्रेडिट सोसायटी का हो चुनाव

चिरेका लेबर यूनियन ने चिरेका को-ऑपरेटिप क्रेडिट सोसायटी का चुनाव कराने की मांग को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:21 PM

मिहिजाम. चिरेका लेबर यूनियन ने चिरेका को-ऑपरेटिप क्रेडिट सोसायटी का चुनाव कराने की मांग को लेकर बैठक की. बैठक में संगठन के नेताओं ने चुनाव नहीं होने की आलोचना की. चिरेका महाप्रबधंक कार्यालय के निकट आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा पहले 12 फरवरी को चुनाव की तिथि घोषित हुई थी, लेकिन ऐन मौके पर राज्य सरकार ने चुनाव रद्द कर दिया. इसके बाद लेबर यूनियन ने कोलकाता उच्च न्यायालय में अपील दायर की है. कहा यह काफी शर्मनाक है कि सोसायटी के शेयर धारकों को चुनाव कराने के लिए कोर्ट के शरण में जाना पड़ा है. बोर्ड की परीक्षा को लेकर संगठन चिंता जाहिर की थी, लेकिन चुनाव अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि चुनाव में कोई बाधा नहीं होगा. चुनाव प्राधिकरण ने चुनाव को रद्द करने के जो कारण बताए हैं, उसमें बोर्ड परीक्षा का जिक्र किया गया है. मौके पर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता, एसएसयू के ओमप्रकाश, कर्मचारी संघ के प्रदीप भट्टाचार्य ने इस लड़ाई को जारी रखने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है