क्षमता से अधिक पर्यटकों को सवार न करें नाव चालक : एसडीओ

जामताड़ा. जिलांतर्गत नौका विहार के सुरक्षा मापदंड निर्धारण के लिए एसडीओ अनंत कुमार ने दिशा निर्देश जारी किया है.

By UMESH KUMAR | December 31, 2025 9:00 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिलांतर्गत नौका विहार के सुरक्षा मापदंड निर्धारण के लिए एसडीओ अनंत कुमार ने दिशा निर्देश जारी किया है. कहा है कि नौका विहार संचालन समिति नौका चालकों की सूची यथा नाम, उम्र, पता, मोबाइल न. आदि तैयार करते हुए एक प्रति संबंधित थाने, प्रखंड, ग्राम पंचायत एवं अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. नौका संचालक यह सुनिश्चित करेंगे की संध्या 4:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में पर्यटक/सैलानियों को नौका विहार के लिए नहीं ले जायेंगे, जो नौका पर्यटकों को नौका विहार के लिए टापू या आस-पास क्षेत्रों में ले गये हैं वे सुनिश्चित करेंगे कि संध्या 05:00 बजे या उसके पूर्व निश्चित रूप से किनारे पर पर्यटकों के साथ पहुंच जायेंगे. नौका चालकों को निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में लाइफ जैकट (वयस्कों एवं छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग) के बिना नौका का संचालन नहीं करेंगे. नौका संचालक यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में नौका की क्षमता से अधिक पर्यटक सवार ना हो और निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली ना हो. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नौका पर खड़े होकर सेल्फी लेना वर्जित है. इस संबंध में संबंधित नौका संचालक पर्यटकों को नौका विहार से पूर्व इस बात की जानकारी देंगे. नौका विहार करते हुए किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित है. यदि किसी भी सैलानी के पास किसी भी प्रकार का नशीले पदार्थ प्राप्त होता है, तो उस सामग्री को नौका संचालन किनारे जमा कराते हुए नष्ट करने के लिए सक्षम प्राधिकार को सूचित करेंगे. नौका चालक यह सुनिश्चित करेंगे की नौका विहार करते समय कोई भी सैलानी ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग/डांस या उछल-कूद जैसी गतिविधि ना करें. नौकायन का जल क्षेत्र निर्धारित हो. निर्धारित जल क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में नौकायन न किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है