जिलावासी नववर्ष पर रखें सुरक्षा का ख्याल, शालीनता से मनायें उत्सव : डीसी
जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिलावासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नागरिकों से अपील की है कि उत्सव मनाते समय शालीनता बनाए रखें.
संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने जिलावासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नागरिकों से अपील की है कि उत्सव मनाते समय शालीनता बनाए रखें. किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे दूसरों को असुविधा हो. हुड़दंगबाजी, किसी भी व्यक्ति से अभद्र व्यवहार या राहगीरों को परेशान ना करें. यह कानूनी रूप से दंडनीय है. शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाहन चलाना तथा स्टंट करना न केवल गैर-कानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वाहन चलाते वक्त सुरक्षा उपकरण का प्रयोग तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. पर्यटन स्थलों/पिकनिक स्पॉट पर जाने के क्रम में रास्ते पर पड़ने वाले रेल क्रॉसिंग/फाटक को पार करते समय सतर्कता बरतें. पर्यटन स्थलों/पिकनिक स्पॉट/धार्मिक स्थलों जहां भीड़-भाड़ होने की संभावना हो के आस-पास अपने वाहन को यत्र-तत्र न लगाएं, वाहनों को हमेशा वाहन पड़ाव स्थल पर ही पार्क करें. सार्वजनिक स्थलों/पर्यटन स्थलों/पिकनिक स्पॉटों आदि पर मदिरापान वर्णित है. पकड़े जाने पर कानूनी रूप से दंडित किया जायेगा. मादक पदार्थों/नशीली दवाओं का सेवन या बिक्री कानूनी रूप से दंडनीय है. इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. पानी की बोतलों, खाने की पैकेट, रैपर यत्र-तत्र न फेंके. इसे कूड़ेदान में डालें. उचित तरीके से उसका निपटान करें. आसपास सफाई रखने, स्थल को पवित्र एवं मनोरम बनायें रखने में अपना अहम योगदान दें. स्थलों की साफ-सफाई में प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी / स्वयंसेवकों की मदद करें. नौका विहार करते समय डॉस या उछल कूद जैसी गतिविधि या खड़े होकर सेल्फी ना लें. यह जानलेवा हो सकता है. नौका विहार से संबंधित सुरक्षा निर्देश पूर्व में नौका संचालकों को दिया जा चुके हैं. नौका संचालक द्वारा बताये गये सुरक्षा निर्देशों का पालन करें. नौका संचालन संध्या 4:30 बजे के बाद वर्जित है. पर्यटन स्थलों/पिकनिक स्पॉट एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर संध्या 05:00 बजे के बाद ना रुकें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. किसी भी लावारिस सामान को ना छुएं. इसकी सूचना पुलिस को दें. इमरजेंसी नंबर – पुलिस सहायता के लिए – 112 अग्निशमन सहायता के लिए – 112 फायर स्टेशन जामताड़ा – 9304953448 कंट्रोल रूम – 9470591069, 06433-222015, 06433-222245
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
