जिलेभर में बालू की अवैध ढुलाई कर रहे आठ ट्रैक्टर जब्त
जामताड़ा. खनन विभाग ने जामताड़ा में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन निरीक्षक ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लोड कुल 08 ट्रैक्टरों को जब्त किया है.
डीसी के निर्देश पर खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई – जामताड़ा थाना क्षेत्र से 06 व नाला से 02 ट्रैक्टर पकड़ाया संवाददाता, जामताड़ा. खनन विभाग ने जामताड़ा में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन निरीक्षक ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लोड कुल 08 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. जामताड़ा थाना क्षेत्र के अजय नदी स्थित अमलाचातर घाट से 01 ट्रैक्टर, गोपालपुर से 4 ट्रैक्टर व बोधबांध से एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं, नाला थाना क्षेत्र के महेशमुंडा के समीप दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. इन सभी ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू परिवहन किया जा रहा था. सोमवार को जिला में डीसी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. उक्त बैठक में डीसी ने अवैध बालू परिवहन व खनन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. डीएमओ व एसडीओ को अलग-अलग ग्रुप बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया था. इस आलोक में ग्रुप बी की ओर से खनन निरीक्षण अखिलेश कुमार ने छापेमारी कर जिलेभर में 08 ट्रैक्टरों को जब्त कर जामताड़ा व नाला थाना को सुपुर्द किया है. खनन निरीक्षक ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को थाना में रखा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि छापेमारी लगातार जारी रहेगी. जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन व परिवहन नहीं होने दिया जायेगा. इधर छापेमारी को लेकर ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
