झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बड़ी सौगात, ग्रामीणों का अब ब्लॉक जाना होगा आसान
Dr Irfan Ansari Gift: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा के लोहरंगी के लोगों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इससे ग्रामीणों का अब ब्लॉक जाना आसान हो जाएगा. पहले 12 किलोमीटर दूरी तय कर लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचते थे. सड़क बन जाने के बाद महज एक किलोमीटर दूरी तय कर लोग ब्लॉक पहुंच सकेंगे.
Dr Irfan Ansari Gift: जामताड़ा-झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहरंगी पीडब्ल्यूडी पथ से अर्जुनडीह तक 1 किमी लंबे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि यह सड़क यहां के आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांग रही है. जब उन्होंने इस क्षेत्र में एक बड़ा पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया, तो लोगों ने उनसे इस सड़क की भी मांग की थी. उन्होंने वादा किया था कि जल्द ही इसका निर्माण कराया जाएगा. आज उन्होंने अपना वादा पूरा कर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. पुल और सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोगों को 12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर ब्लॉक जाना पड़ता था. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही थी. अब सड़क और पुल से लोगों को सीधा को काफी राहत मिलेगी.
बीजेपी पर बरसे, हेमंत सरकार की तारीफ
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे लोग मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे. यहां के लोगों की खुशी देखकर उन्हें गर्व हो रहा है. भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन असली विकास हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. आदिवासी समाज को पहचान दिलाने और उन्हें आगे बढ़ाने का काम हेमंत सोरेन सरकार ही कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Flower Show 2025: रतन टाटा के नाम पर खिलेगा गुलाब, फ्लावर शो में लोग कर सकेंगे दीदार
अब ब्लॉक जाना होगा आसान-ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग कई वर्षों से इस सड़क की मांग कर रहे थे. ब्लॉक जाने के लिए उन्हें 12 किलोमीटर घूमना पड़ता था. बच्चों को स्कूल और किसानों को बाजार जाने में बहुत परेशानी होती थी. सड़क के शिलान्यास से बड़ा काम हुआ है. उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.
गांव की बढ़ेगी पहचान-ग्रामीण
स्थानीय महिला ने कहा कि पुल और सड़क बनने से गांव की पहचान बढ़ेगी. अब उनके बच्चे आसानी से पढ़ाई के लिए बाहर जा सकेंगे और गांव का विकास होगा. मंत्री ने उनकी सुध ली है.
