संविधान दिवस पर याद किये गये डॉ भीम राव आंबेडकर

जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया.

By UMESH KUMAR | November 26, 2025 8:35 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. शहर के कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. छात्रों ने संविधान के उद्देशिका का सामूहिक पाठ पढ़ा. कई विद्यार्थियों ने संविधान विषय पर भाषण और निबंध प्रस्तुत किया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने संविधान की उत्पत्ति, उसकी विशेषताएं और नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला. विद्यालय के निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने छात्रों को कानून के प्रति जागरूक रहने, जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया. उप-प्राचार्य लारेब खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, शिक्षक उत्पल मंडल, संजय कुमार महतो, दीनबंधु सिंह, वरुण कुमार, तृषा दे, रीया माजी, मौसमी घोष, रुबीना खान, सुफिया नाज, दीपशिखा यादव, रोहित ओझा आदि थे. केवि में संविधान दिवस के महत्व पर डाला गया प्रकाश जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य राम स्वरूप पंडित ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर की. शिक्षक अंकित शुक्ला ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी. कई छात्रों ने संविधान व राष्ट्रनिर्माण पर प्रभावशाली भाषण दिया, तो वहीं कई छात्रों ने कविता पाठ, नाट्य प्रस्तुति (स्किट) तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन एवं योगदान पर आधारित मनमोहक अभिनय प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है