सड़क किनारे बाइकें जहां-तहां नहीं करें खड़ी : एसडीपीओ
नाला. थाना परिसर में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार सहित दुकानदार, ऑटो, टोटो के मालिक मौजूद रहे.
नाला. नाला थाना परिसर में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार सहित दुकानदार, ऑटो, टोटो के मालिक मौजूद रहे. एसडीपीओ ने बताया कि सुबह एवं शाम के समय आम बागान चौक से थाना, डाक-बंगला मोड़ से स्टेट बैंक एवं नाला मोहनाबांक सड़क के गोपालपुर मुकुंदडीह तक सड़क किनारे जहां-तहां बाइकें या चार पहिया वाहन खड़ा कर देने के कारण बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है. इस कारण आवाजाही में भारी दिक्कत होती है. उन्होंने सभी दुकानदारों के अलावा ऑटो, टोटो, रिक्शा चालकों को सड़क किनारे व्यवस्थित ढंग से अपने वाहनों को खड़ा करने को कहा, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. मौके पर लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और आवश्यक सुझाव भी दिये. नाला-दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क होते हुए भारी एवंं बड़ी वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि कोण से वाहन को अव्यवस्थित रूप से खड़ा नहीं करने को कहा. मौके पर आशीष तिवारी, गुणधर मंडल, टिंकू डोकानियां, गौरी सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
